टाटा स्टील फाउंडेशन झरिया डिवीजन ने मनाया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस
AJ डेस्क: टाटा स्टील फाउंडेशन ने बाघमारा प्रखंड के स्पर्श केंद्र, जामाडोबा और मलकेरा सामुदायिक केंद्र में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और उनकी दृढ़ता की भावना का जश्न मनाया।
इस वर्ष की थीम थी- समावेशी और सतत् भविष्य के लिए दिव्यांग व्यक्तियों के नेतृत्व को बढ़ावा देना। इस थीम को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि धनबाद जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. मंजू दास ने दिव्यांग व्यक्तियों के प्रयासों और जागरूकता बढ़ाने में उनकी दृढ़ता की सराहना की और दिव्यांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण वितरित किए। असाधारण कार्य के लिए 15 दिव्यांग व्यक्तियों को आउटडोर नेतृत्व प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह स्पर्श केंद्र, जामाडोबा में सहायक उपकरणों के वितरण और मुख्य अतिथि के संदेश के साथ हुई। दोपहर के समय केक कटिंग की रस्म के बाद मलकेरा में दिन भर के कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिव्यांगों को उनके दैनिक सहयोग और देखभाल के लिए 31 सहायक उपकरण वितरित किए गए।
इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में डॉ. आलोक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, टाटा मेन हॉस्पिटल, जामाडोबा, श्वेता मिश्रा, हेड एडमिनिस्ट्रेशन झरिया डिवीजन टाटा स्टील, संतोष कुमार महतो, क्षेत्रीय सचिव आरसीएमयू, पीयूष कुमार, सीनियर एरिया मैनेजर एचआरबीपी, सिजुआ ग्रुप और सुजीत कुमार झा, सीनियर एरिया मैनेजर, सिक्योरिटी, झरिया डिवीजन शामिल थे।
कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगों के बारे में जागरूकता और समझ बढ़ाना और सभी लोगों के लिए समान अवसरों और निष्पक्ष व्यवहार की भावना को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में राजेश कुमार, यूनिट लीड टीएसएफ जामाडोबा, रवि झा, सीनियर मैनेजर सिक्योरिटी, विकास कटारिया, मैनेजर सिक्योरिटी सिजुआ ग्रुप, बंदी गायत्री, मैनेजर माइनिंग भेलाटांड़ कोलियरी, बिपिन चौधरी, मैनेजर, कम्युनिटी डेवलपमेंट, विकास, डॉ. बी पात्रा, चिकित्सा अधिकारी, डॉ. देबब्रत दास, मैनेजर, पब्लिक हेल्थ, एस.एम. त्रिगुनाइट और गिरीश महतो, समन्वय समिति सदस्य और विनोद रजक, मुखिया, मलकेरा दक्षिण पंचायत, और सबल टीम से लक्ष्मी कुमारी, अजय पासवान और राज कुमार शामिल थे।
