घनु डीह थाना के समीप ही सजा रखा है अवैध कोयला की मंडी
AJ डेस्क: “दुःसाहस”। जी, इसे दुःसाहस ही कहेंगे। सार्वजनिक स्थल पर व्यस्तम रोड से थोड़ी दूरी पर और सबसे मजेदार थाना भवन के समीप ही चौबीसों घंटे डंके की चोट पर अवैध कोयला की मंडी सजा रखा है सुनील ने। सुनील के पीठ पर अमित का हाथ बताया जा रहा है। पूरे खेल का पासिंग जैकी के नाम से बताया जा रहा है।
कभी केंदुआ क्षेत्र तो कभी बालू गद्दा यानि जहां मौका मिला, सुनील का सिंडीकेट भिड़ जाता है काले हीरे को लूटने में। काले हीरे की काली मंडी में सुनील का नाम अपरिचित नहीं है। इस बार सुनील ने घनु डीह को अपना नया ठिकाना बनाया है।
झरिया बाजार से सटे घनु डीह मेन रोड पर थाना से पहले पुल के बगल में एक बस्ती के पीछे NC पैच से दिन भर कोयला जमा किया जाता है। जानकार कहते हैं कि दिन भर जमा किया गया चोरी का कोयला रात में ट्रकों पर लोड कर काला बाजार में खपा दिया जाता है।
आश्चर्य की बात यह है कि हर राहगीर की नजर इस काले खेल पर पड़ती है लेकिन CISF हो या पुलिस को यह कारोबार क्यों नहीं दिखता।
