अवैध कारोबारियों का “मार्ग दर्शक” बन बैठा है “गणेशी”, जमकर लुट रहा कोयला

AJ डेस्क: संयम, सहन शक्ति, दूर दृष्टि, मैनेज करने की कला आदि गुण से भरपूर धनी है गणेशी। कहते हैं जमीन के ऊपर वह जितना दिखता है उससे अधिक वह सारे गुण समेटे जमीन के भीतर भी है। तभी तो समर्पित मजदूरों की फौज उसके साथ है और वह दर्जनों स्पॉट से एक साथ काले हीरे की लूट मचा रखा है।

 

 

कोयलांचल के दूसरे अवैध कारोबारी गणेशी को गुरु मान उसके वर्क स्टाइल को अपनाने की कोशिश करते हैं। गणेशी अपने साथ बॉडी गार्ड या पहलवान नहीं रखता। गणेशी के लिए कोयला लूटने वाले हजारों महिला पुरुष ही उसकी फौज के सिपाही भी है। लूट में बाधा डालने वालों से यही मजदूर निबट लेते हैं। क्षेत्र की पुलिस या CISF गणेशी के सल्तनत में जल्दी हस्तक्षेप करने से परहेज करते हैं।

 

 

झरिया कोयलांचल के बड़े हिस्से में अभी गणेशी अकेला राज कर रहा है। दर्जनों स्पॉट से बीसीसीएल के कोयले को दिन रात दोनों हाथ लूट रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »