JSSC कार्यालय का घेराव करने जा रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, गिरफ्तारियां
AJ डेस्क: JSSC कार्यालय का घेराव करने जा रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इस मामले में कई छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दें कि घेराव करने जा रहे छात्रों को पहले पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मानने पर लाठी चार्ज किया गया। सभी छात्रों का आरोप है कि सीजीएल परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। मामला हाई कोर्ट में जाने के बावजूद परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में सीबीआई जांच कर परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है।
वही दूसरी तरफ आज जेएसएससी कार्यालय में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जा रहा था,वहीं दूसरी तरफ कार्यालय घेराव में हजारों छात्र जुट रहे थें। आयोग के सचिव ने भी शनिवार को अपनी पक्षो को रखा है। चयनित अभ्यर्थियों का 16 से 20 दिसंबर तक प्रमाण पत्र की जांच होगी। वहीं, आयोग कार्यालय के 500 मीटर की दायरे में धारा 163 के साथ निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है।
