पंचेत पुलिस का कहर, अवैध मुहानों का डोजरिंग कराया
AJ डेस्क: झारखंड बंगाल की सीमा पर अवस्थित पंचेत थाना क्षेत्र में काला हीरा का अवैध कारोबार करने वालों पर शनि का वक्र दृष्टि पड़ गया है।
कुछ दिन पहले की बात है पंचेत के जंगलों में अवैध मुहाने खोलकर सिंडीकेट के लोग काला हीरा की लूट मचाए हुए थे। रांची राजधानी की एक विशेष टीम ने पंचेत पुलिस का सहयोग लेकर क्षेत्र के सभी अवैध खनन स्थलों पर रेड किया था। राजधानी की विशेष टीम और पंचेत पुलिस के इस संयुक्त कार्रवाई से कोयला चोरों में हड़कंप मच गया था।
पंचेत क्षेत्र के अवैध कारोबारी अभी पिछली सदमा से ऊबर भी नहीं पाए थे कि आज पंचेत पुलिस ने CISF को साथ लेकर कोयला चोरों का कमर ही तोड़ डाला। पंचेत के जंगलों में कारगिल, लुची बाद, जामदहा, पतलाबाड़ी, पलासिया आदि क्षेत्रों में बंद खदानों के अवैध ढंग से खोले गए मुहाने का डोजरिंग करा दिया। पंचेत के थाना प्रभारी प्रभात रंजन ने आज की गई कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि कोयला चोरों के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा।

