वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के कार्यक्रम पर हमला, मची भगदड़
AJ डेस्क: झारखंड राज्य के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर के कार्यक्रम के दौरान अचानक मधुमक्खी ने हमला कर दिया। मधुमक्खी के अचानक हुए हमले से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। मधुमक्खियों ने कई लोगों को जख्मी भी किया है।
दरअसल कांग्रेस कोटे से मंत्री बने वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर पांकी प्रखंड स्थित अधूरे पांकी बराज का निरीक्षण करने अधिकारियों के साथ पहुंचे थे। बराज के प्रगति की रिपोर्ट लेने के दौरान ही अचानक से मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर दिया। मधुमक्खी के हमले से वहां अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। मधुमक्खी के हमले में अधिकारी समेत कई लोग घायल भी हो गए। जिसके बाद किसी तरह से बच बचाकर वहां से लोग भागे।
