कोयला व्यवसाई सौरभ सिंघल समेत अन्य के दर्जनभर ठिकानों पर GST टीम का रेड

AJ डेस्क: धनबाद में जीएसटी की बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। इस बाबत जमशेदपुर डीजीजीआई यानी डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने धनबाद में शुक्रवार की रात तक कोयला कारोबारी सौरभ सिंघल और उनके पार्टनर शिवम सिंह समेत अन्य के दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी करती रही।

 

बताया जा रहा है कि इन्होंने 25 से अधिक फर्जी कंपनियां बनाकर जीएसटी में करीब डेढ़ सौ करोड़ से अधिक की हेराफेरी की है।

 

मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी टीम ने धनबाद के धैया रोड के हवेली अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 303, 505 व 901 के साथ झरिया के लक्ष्मीनिया मोड़ राजा तालाब स्थित मां देवासर इंटर प्राइजेज, एमएस भगवती इंटरप्राइजेज, जय मां विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेज और ट्रिनिटी फ्यूल में छापेमारी कर किया है।

 

वहीं मटकुरिया में एक, केंदुआडीह में दो और तपोवन कॉलोनी में एक जगह छापेमारी हुई हैं। हवेली अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 303 और 901 सौरभ सिंघल तो 505 शिवम सिंह का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि छापेमारी टीम के पहुंचने के पहले ही सौरभ सिंघल, मनीष सिंह, रेसव सुरेश बंसल और मिथिलेश सिंह निकल गए थे। छापे में कई दस्तावेज मिलने की बात कही जा रही हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »