महाकुंभ से लौट रही स्कॉर्पियो पलटी, पांच की मौत, चार गंभीर

AJ डेस्क: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई है। इस घटना चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एक स्कॉर्पियो बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पलट गई। इसमें स्कॉर्पियो में सवार 5 लोगों की मौके पर ही जान चली गई।

 

यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के मड़ापुरा फोरलेन पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो काफी तेज गति में थी। इसी दौरान अचानक एक बाइक सवार सामने आ गया। ड्राइवर ने बाइक सवार को बचाने की कोशिश की, लेकिन सामने से एक ट्रक आता देख गाड़ी को संभाल नहीं पाया और संतुलन बिगड़ने के कारण स्कॉर्पियो सड़क पर कई बार पलटी खा गई।

 

हादसे में स्कॉर्पियो में सवार नौ में से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें ड्राइवर भी शामिल था। सभी यात्री नेपाल के जनकपुर के पास के रहने वाले थे और महाकुंभ से वापस लौट रहे थे। घायल चार लोगों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया। वहीं, घटना के संबंध में टाउन डीएसपी 2 विनीता सिन्हा ने बताया कि सभी यात्री नेपाल के निवासी थे और संभवतः एक ही परिवार या समुदाय से संबंधित थे। हादसे में तीन पुरुष और दो महिलाएं जान गंवा चुकी हैं, जबकि घायलों में एक महिला और बच्चे शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया गया है। मौके से मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है, ताकि मृतकों और घायलों की पूरी पहचान हो सके।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »