कार्यशाला: गायनिक एंडोस्कोपिक सर्जरी सबसे बेहतर- डॉ संजीव

AJ डेस्क: साई सेवा यतन हॉस्पीटल एवं गीता आईवीएफ फरटीलिटी सेंटर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें गीता आईवीएफ फरटीलिटी सेंटर में बतौर मुख्य वक्ता पटना के इंडोस्कोपी विशेषज्ञ डॉ संजीव कुमार शामिल हुए।
इस दौरान डॉ संजीव ने बताया कि गायनिक एंडोस्कोपिक सर्जरी में मरीज कम समय के साथ जल्द स्वस्थ्य होते है। दूरबीन से सर्जरी सबसे बढिया है। आनेवाले दिनों में सभी ऑपरेशन दूरबीन की मदद से ही होंगे, इसलिये चिकित्सकों को इसका ज्ञान जरूरी है।
उन्होंने कहा कि गायनिक एंडोस्कोपिक न सिर्फ सर्जरी में कम समय लगता है, बल्कि मरीज जल्द स्वस्थ्य भी हो जाते है। इसमे मामूली सा छोटा छेदकर बच्चेदानी, शिष्ट, रसौली लेप्रेास्कोपिक आदि की सर्जरी साइंस का एक वरदान है।
वहीं, स्त्री व प्रसुति रोग की विभागाध्यक्ष डॉ शशिबाला ने कहा कि यह उन्नत व सुरक्षित सर्जरी प्रद्धति है।
कार्यक्रम का संचालन रांची ओबीजीवाईएन सोसायटी के सचिव व उपाध्यक्ष डॉ गीता सिन्हा मानकी ने किया। वहीं, मौके पर संंस्था के संरक्षक डॉ उषा नाथ, डॉ प्रीतिबाला सहाय, डॉ सुमन सिन्हा, डॉ कनक लता, डॉ प्रज्ञा श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। इनके अलावे मौके पर कई गायनी चिकित्सक भी मौजूद रही।