“रजनीश” लूट रहा काला हीरा, वर्दी वाले कर रहे “अनदेखी”
AJ डेस्क: सोनारडीह की बंद खदान से बेशकीमती काला हीरा की लूट मचा रखा है रजनीश। तो वहीं वर्दी वाले सब कुछ देखते जानते हुए भी अनदेखी किए हुए हैं। रजनीश जिस कदर 24×7 काले हीरे की लूट मचा रखा है, वह वर्दी के आशीर्वाद के बगैर सम्भव नहीं है।
रजनीश, यादव सिंडीकेट ने सोनारडीह में काफी मजबूत नेटवर्क बना रखा है। इनके किला को भेद पाना आसान काम भी नहीं है। दिन रात सैकड़ों खनिक सिंडीकेट के लिए कोयला काटने में व्यस्त हैं। खनिकों के जी तोड़ मेहनत का सही मेहनताना भी अवैध कोयला के व्यापारी नहीं देते हैं।
बाघमारा का सोनारडीह बेशकीमती कोयले की लूट के लिए विख्यात है। हर कोयला चोर एक बार सोनारडीह से कारोबार करने के लिए लालायित रहते हैं। श्रीमान दीपक जी के विशेष आशीर्वाद से रजनीश एंड सिंडिकेट सोनारडीह में चौका छक्का की झड़ी लगाए हुए है। प्रतिदिन पचास से साथ ट्रक कोयला इनके द्वारा विभिन्न मंडी में भेजा जाता है।
