झारखंड : एक लाख 45,400 करोड़ रु का बजट पेश, भाजपा ने कहा-“खोदा पहाड़ निकली चुहिया”

AJ डेस्क: झारखंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख 45 हजार 400 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया। राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सदन के पटल पर इस बजट को रखा। वहीं, एक ओर सरकार इस बजट को जनता के लिए हितकारी बता रही है तो, दूसरी ओर विपक्ष इसे निराशापूर्ण बजट बता रहे है।
इस वर्ष के बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बुनियादी ढांचे और रोजगार सृजन को विशेष महत्व दिया गया है। झारखंड सरकार में मंत्री दीपिका पाण्डेय का दावा है कि यह बजट राज्य के विकास को गति देगा और आम जनता को राहत प्रदान करेगा।सरकार का कहना है कि यह बजट राज्य को आत्मनिर्भर बनाने और आर्थिक मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
वही बजट पेश होते ही विपक्षी दलों ने इस पर सवाल उठाना शुरू कर दिए। रांची से भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि पिछले साल के बजट में किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया, ऐसे में नए बजट को लेकर जनता में संदेह है। उन्होंने सरकार से यह भी पूछा कि बकाया राशि की वसूली को लेकर अब तक क्या कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बजट को लेकर कहा, यह बजट ‘खोदा पहाड़, निकली चुहिया’ वाली कहावत को चरितार्थ करता है।