AJ डेस्क: धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जर्नादन ने आज जिला के सात थाना प्रभारी का तबादला कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार अनिल शर्मा निरसा, पीकू प्रसाद लोयाबाद, पवन कुमार जोगता, राजेश लोहारा कुमार डूबी, मनिता कुमारी मुनीडीह, राहुल सिंह सुंदामडीह और मंगल कुजूर खरखरी के प्रभारी बनाए गए हैं।