झारखंड में ” जय श्री राम” की गूंज,महावीरी पताका लहराई
AJ डेस्क: रामनवमी के जुलूस में आज हर जाति, हर वर्ग, हर चेहरे पर श्रद्धा की एक जैसी मुस्कान थी। CCTV, ड्रोन कैमरे और कंट्रोल रूम से पुलिस प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी। कानून व्यवस्था की सख्ती थी, पर श्रद्धा की आजादी थी। कहीं शंख बजा, कहीं फूल बरसे। कहीं पानी पिलाया गया, तो कहीं फल बांटे गये। अस्त्र-शस्त्र भांजने का जलवा हर जगह झलका। शाम होते ही बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई, गर्मी अलग थी।
CCTV की पैनी नज़र, ड्रोन की ऊंची उड़ान, कंट्रोल रूम की सतर्कता…हर कोना सुरक्षित था। लेकिन हर दिल…
खुलकर बोल रहा था – “जय श्रीराम!” हर राह पर श्रद्धा के फूल बरसे , धर्म के नाम पर नहीं, प्रेम के नाम पर
कहीं शंख बजा, तो कहीं गुलाबों की बारिश हुई। कहीं कोई फल बांट रहा था, तो कोई खुद गर्मी में खड़ा होकर पानी पिला रहा था। चारों तरफ परंपरा लहराती रही। गदा, त्रिशूल, तलवार, सब हाथों में थे, सभी अखाड़े तपोवन धाम की तरफ कूच कर गये। राम में रम जाने पर हर कोई खुश थे।
