धनबाद के सांसद और बाघमारा विधायक पर लगे गंभीर आरोप,दिया धरना
AJ डेस्क: सांसद ढुल्लू महतो और विधायक शत्रुघ्न महतो पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा रहे डीओ धारक । कन्हैया चौहान ने आज अपने समर्थकों के साथ रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. बीसीसीएल एरिया वन के मुराईडीह शताबदी लोडिंग पोइंट पर प्रति टन 16 सौ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाने वाले डीओ धारक कन्हैया चौहान का कहना है कि कोयला परिवहन के दौरान प्रति टन 1600 रु की रंगदारी मांगी जा रही है। बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में हर कोयला लोड ट्रक से धनबाद सांसद और उसके भाई के गुर्गों के द्वारा 1600 प्रति टन वसूले जाते हैं। अगर यह राशि नहीं दी जाती, तो ट्रक को लोड नहीं होने दिया जाता। कन्हैया चौहान ने कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर बीसीसीएल और सरकार को कई बार पत्र लिखे हैं और जांच की मांग की है। वही कन्हैया चौहान ने
सांसद विधायक के साथ साथ जीएम पियुश किशोर ,पीओ काजल सरकार पर लोडिंग के नाम पर जबरन 16 सौ प्रति टन रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.बताया कि उन्होंने इस गंभीर मामले को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के समक्ष भी उठाया है। इस संबंध में उन्होंने SIT से जांच की मांग की है। कहना है कि बीसीसीएल और प्रशासन ने अब तक इस गंभीर समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार जल्द कोई कार्रवाई नहीं करती, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
