वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम मोर्चा का प्रदर्शन

AJ डेस्क: वक्फ संशोधन बिल के संसद में पास होने और राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद इसे कानून का दर्जा मिल चुका है, लेकिन इसका विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को धनबाद जिला मुख्यालय स्थित रणधीर वर्मा चौक पर राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के बैनर तले इस कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से इस कानून को तत्काल वापस लेने की मांग की।प्रदर्शन में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मुस्लिम समुदाय को कमजोर करने और उनकी संपत्तियों पर कब्जा करने के उद्देश्य से कानून लागू कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने कहा, “पहले तीन तलाक, फिर CAA NRC और अब वक्फ संशोधन कानून जैसे कदम उठाकर सरकार हमें परेशान कर रही है। राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के सदस्यों ने बताया कि वक्फ संशोधन कानून के विरोध में पूरे देशभर में प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन चलाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »