धनबाद के डी टी ओ और रजिस्ट्रार के आवास पर ED की दबिश
AJ डेस्क: वन भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में धनबाद के डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी देव बिहार क्लोनी स्थित अपार्टमेंट में छापेमारी चल रही है। डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी उसे समय रांची में कांके में अंचल अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
साथ ही धनबाद के रजिस्टार रामेश्वर सिंह के हीरापुर स्थित सरकारी आवास पर भी ईडी की छापेमारी की छापेमारी चल रही है।
दोनों अधिकारियों के आवास में सुबह में केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ ईडी की टीम पहुंची है, टीम अधिकारियों से पूछताछ और कागजों की जांच पड़ताल कर रही है।
छापेमारी झारखंड और बिहार में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ये छापेमारी धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत की जा रही है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को कथित बोकारो फॉरेस्ट लैंड स्कैम से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के तहत झारखंड और बिहार में कई जगह पर छापेमारी की जा रह है।
