पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला, 26 की मौत, मरने वालों में दो विदेशी भी शामिल

AJ डेस्क : दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने कायराना हरकत की है। आतंकियों ने अंधाधुंध गोली बारी की और 26 लोगों की जान ले ली। पीएम मोदी ने हमले की निंदा करते हुए दुख जताया है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।’

 

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपने आवास से पहलगाम के लिए रवाना हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उनसे स्थिति से निपटने के लिए सभी उचित कदम उठाने को कहा। पीएम मोदी से बातचीत के बाद अमित शाह दिल्ली से पहलगाम के लिए रवाना हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »