हादसा: यात्री बस ने सफाईकर्मी को कुचला,एक की मौत,सड़क जाम
AJ डेस्क: धनबाद शहर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक निगम के सफाई कर्मी की मौत हो गई।जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।शहर के सदर थाना क्षेत्र के पूजा टॉकीज के समीप बारातियों से भरी बस ने बाइक पर सवार तीन लोगों को पीछे टक्कर मार दी।यही नहीं बस को भगाने के चक्कर में ड्राइवर बाइक को कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया।इस हादसे में बाइक पर सवार तीन नगर निगम के सफाई कर्मियों में से एक मौत हो गई है।जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।घायल को इलाज के लिए SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृत सफाई कर्मी का नाम बजरंगी भुइंया है।वह धनसार थाना क्षेत्र के बसाकोला का रहने वाला था।हादसे के बाद अन्य सफाई कर्मी मौके पर जुट गए।सफाई कर्मियों के द्वारा पूजा टॉकीज के समीप सड़क जाम कर दिया है।सफाई कर्मी मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर धरना दे रहें है।
निगम के सफाई कर्मी सुनील कुमार ने बताया कि हजारी बनाने के बाद एक बाइक पर बजरंगी और उसके दो अन्य साथी दूसरे क्षेत्र में साफ सफाई के लिए निकले थे।इस दौरान पूजा टॉकीज के समीप बारातियों से भरी बस ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी।ड्राइवर बस लेकर भागने के चक्कर में बाइक को कुछ दूर तक घसीटता चला गया।इस हादसे में बसाकोला के रहने वाले सफाई कर्मी बजरंगी भुइंया की मौके पर ही मौत हो गई है।घटना के विरोध में और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया है।मांगे पूरी होने के बाद सड़क जाम समाप्त किया जाएगा।
