आतंकी संगठन और पाकिस्तान को थैंक्यू पोस्ट करने वाला बोकारो का युवक गिरफ्तार
AJ डेस्क: पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद बोकारो पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने हमले के बाद सोशल मीडिया एक्स पर पाकिस्तान को थैंक्यू लिखा था।
युवका का नाम मो. नौशाद है। उसके पिता का नाम मो मुश्ताक है। चास थाने की पुलिस ने उसे मिल्लतनगर से अरेस्ट किया है।
बोकारो के युवक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-

थैंक यू पाकिस्तान, थैंक यू लश्कर ए तैय्यबा, मे अल्लाह ब्लेस यू ऑलवेज, आमीन, आमीन। वी विल बी मोर हैप्पी इफ आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल एंड द मीडिया आर टारगेटेड।
मामले में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया, ‘युवक ने ऐसी पोस्ट क्यों कि इसे लेकर पूछताछ जारी है।’
पहलगाम अटैक पर पाकिस्तान को थैंक यू बोलने वाला गिरफ्तार:बोकारो के युवक ने लिखा- थैंक यू लश्कर ए तैय्यबा, अल्लाह ब्लेस यू ऑलवेज
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद बोकारो पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने हमले के बाद सोशल मीडिया एक्स पर पाकिस्तान को थैंक्यू लिखा था।
युवका का नाम मो. नौशाद है। उसके पिता का नाम मो मुश्ताक है। चास थाने की पुलिस ने उसे मिल्लतनगर से अरेस्ट किया है।
बोकारो के युवक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-
थैंक यू पाकिस्तान, थैंक यू लश्कर ए तैय्यबा, मे अल्लाह ब्लेस यू ऑलवेज, आमीन, आमीन। वी विल बी मोर हैप्पी इफ आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल एंड द मीडिया आर टारगेटेड।
मामले में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया, ‘युवक ने ऐसी पोस्ट क्यों कि इसे लेकर पूछताछ जारी है।’
पुलिस ने युवक को बोकारो के मिल्लत नगर से गिरफ्तार किया है।
भाजपा नेता की शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
पोस्ट वायरल होने के तुरंत बाद हड़कंप मच गया। लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। इस मामले में रांची के विधायक और भाजपा नेता सीपी सिंह ने बोकारो के पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मो नौशाद को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ देशद्रोह जैसे गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जा सकता है और साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।
वहीं SP मनोज स्वर्गीयरी ने बताया- ‘कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। देशविरोधी गतिविधियों पर पुलिस की नजर है।’
