अवैध कोयला खदान में लगी आग बुझाने के दौरान एक मजदूर हुआ जमीदोज,हंगामा

AJ डेस्क: रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के भुचुंगडीह में भैरवी नदी के किनारे अवैध सुरंगनुमा कोयला खदान में लगी भीषण आग को बुझाने के दौरान ठेका मजदूर देर रात धधकती आग के आगोश में जिंदा समा गया । घटना के बाद सीसीएल और रजरप्पा पुलिस घटना स्थल पहुंची । जहां ग्रामीणों के आक्रोश का सामना उन्हें करना पड़ा। माइंस रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंची है और जमीनदोज (गोफ) में समाए मजदूर की खोज बिन करने का प्रयास कर रही है । मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिले के डीसी ,एसपी व रामगढ़ की विधायक भी पहुँचे और परिजनों को ढांढस बंधाया और राहत बचाव कार्य का जायजा लिया ।

रामगढ़ जिले में धनबाद के झरिया जैसा हादसा देखने को मिला है रजरप्पा थाना क्षेत्र के भुचुंगडीह में भैरवी नदी के किनारे अवैध सुरंग नुमा कोयला खादान में पिछले एक महीने से भीषण आग लगी हुई है और जिला प्रशासन वन विभाग और सीसीएल द्वारा उसे बुझाने का काम किया जा रहा है। यहाँ तक कि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल रामगढ़ विधायक ममता देवी ने भी आग लगे हुए अवैध मुहाने वाले क्षेत्र का निरीक्षण भी किया था और आग पर हर हाल में काबू पाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए थे। जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए ट्रेंच काटा गया था फ्लाई ऐश और डस्ट मुहानों के आस पास डाला जा रहा था ताकि आग पर काबू पाया जा सके दूसरी ओर लगातार 24 घंटे आग वाले हिस्सो व मुहाने में मोटर लगा कर पाईप के माध्यम से पानी डाला जा रहा है इसी दौरान अवैध सुरंग नुमा कोयला खदान में पानी की पाइप से आग बुझाने वाले एक ठेका मजदूर काम करने के दौरान देर रात अचानक (गोफ) जमीन धस गई और ठेका मजदूर आग की आगोश में समा गया। लापता मजदूर की पहचान गोला थाना क्षेत्र के खोखा (बंदा) का रहने वाला रविंद्र महतो के रूप में हुआ है।

जानकारी के अनुसार घटना के बारे में साथ में काम करने वाले प्रत्यक्षदर्शी गांधी महतो नामक मजदूर ने बताया कि रविंद्र जैसे ही पाइप लेकर आग बुझा रहा था इस दौरान अचानक जमीन धस गई और रविंद्र जमीन में समा गया। बचाने की काफी कोशिश किया लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी कि वह निकालने में असफल हो गए ।

घटना की सूचना मिलने के बाद रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार और सीसीएल रजरप्पा के महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद समेत कई अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन उन्हें स्थानीय ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। किसी तरह थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीणों को आग लगे हुए स्थान से दूर ले जाया गया। ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।मामले की गंभीरता को देखते हुए रामगढ़ डीसी चंदन कुमार रामगढ़ एसपी अजय कुमार रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी घटना स्थल पर पहुच परिजनों को ढाढस बधाया और सरकारी प्रवधान के अनुसार लिखित रूप से मुआवजा का आस्वासन भी दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »