सनसनीखेज:पति – पत्नी और दो बेटियों ने की आत्महत्या

 

 

AJ डेस्क: सरायकेला-खरसावां : गम्हरिया के चित्रगुप्त नगर में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया जब एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव फंदे से लटके पाए गए। मृतकों में टाटा स्टील गम्हरिया के सीनियर ऑफिसर कृष्ण कुमार (45), उनकी पत्नी डॉली देवी (38) और दो बेटियां पूजा (13) व मईया (7) शामिल हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पूरा परिवार दो दिनों से घर से बाहर नहीं निकला था और घर से दुर्गंध आने पर शक हुआ। सूचना मिलने पर आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जबरन दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। अंदर का मंजर देख पुलिस भी सन्न रह गई चारों सदस्य फंदे से लटके मिले। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कृष्ण कुमार कैंसर से पीड़ित थे जिससे पूरा परिवार गहरे डिप्रेशन में था। घटना की गंभीरता को देखते हुए गम्हरिया के बीडीओ अभय द्विवेदी व सीओ अरविंद वेदिया भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आदित्यपुर थाना प्रभारी ने बताया कि चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच विभिन्न पहलुओं से की जा रही है। हालांकि प्रारंभिक साक्ष्य आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं लेकिन पुलिस अन्य कोणों पर भी जांच कर रही है। यह हृदयविदारक घटना पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर गई है। समाज में मानसिक स्वास्थ्य और जीवन संकटों पर एक बार फिर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »