धनबाद के एक बैंक को लूटने आ रहे तीन बदमाश हथियार संग पटना में गिरफ्तार

AJ डेस्क :झारखण्ड के धनबाद में बैंक लूटने जा रहे लुटेरों को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार….

बिहार एसटीएफ और पुलिस की टीम ने अपराधियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया है। पटना में टाटा सफारी गाड़ी से झारखंड में डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना सोमवार देर रात की है जब एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी सफेद रंग की एक टाटा सफारी में सवार होकर दीघा मरीन ड्राइव के रास्ते गांधी मैदान की ओर बढ़ रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मरीन ड्राइव पर गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी।

 

करीब सुबह 4:50 बजे एक संदिग्ध गाड़ी को रोका गया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता से ओवरटेक कर गाड़ी को रोका और तीन अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।गाड़ी से दो देशी पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। साथ ही सफेद रंग की टाटा सफारी भी जब्त कर ली गई।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे झारखंड के धनबाद में “एंजल वन माइक्रो फाइनेंस कंपनी” में डकैती करने जा रहे थे। और इस पूरी योजना की साजिश बेउर जेल में बंद गुड्डू उर्फ ओमप्रकाश ने रची थी।इस मामले में झारखंड और बिहार के कई अपराधियों की संलिप्तता सामने आई है, जिनमें करमजीत सिंह, अरमान अंसारी, प्रकाश कुमार और ऋषभ उर्फ लूटूस का नाम भी शामिल है। पुलिस ने पूरे नेटवर्क की जानकारी धनबाद पुलिस को भेज दी है।फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है और पूरे गिरोह की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »