RCB के जश्न के दौरान बंगलुरू में भगदड़,11 से ज्यादा की मौत – भाजपा
AJ डेस्क :बंगलूरू में आरसीबी के पहले आईपीएल खिताब जीतने के बाद आयोजित कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई इस घटना में कई लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।
आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत का जश्न मना रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) की टीम को देखने के लिए हजारों प्रशंसक बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जमा हो गए। इस दौरान मची भगदड़ में कम से कम चार लोगों की मौत (आधिकारिक जानकारी) हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं।

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर कैसे मची भगदड़?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब स्टेडियम में आरसीबी टीम के सम्मान समारोह की शुरुआत होने वाली थी, तब एक साथ बड़ी संख्या में लोग अंदर जाने की कोशिश करने लगे। इससे भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
