मारवाड़ी युवा मंच का निःशुल्क हेल्थ चेक अप का 172 लोगों ने लाभ उठाया
AJ डेस्क : मारवाड़ी युवा मंच गोविन्दपुर शाखा और आसर्फ़ी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में नि शुल्क health चेकअप कैंप (सुगर ,बीपी ,पल्स,डॉक्टर कन्सल्टेंसी) राजगंज बाज़ार में करवाया गया ,जिसमें 172 से ज़्यादा लोगो ने लाभ उठाया।
इस कार्यक्रम में गोविंदपुर शाखा अध्यक्ष शैलेश बंसल, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री आदित्य अग्रवाल जी , प्रांतीय महामंत्री श्री दीपक गोएनका जी ,शाखा सचिव आशीष मित्तल ,कोषाध्यच गोपाल अग्रवाल,विवेक लोधा,शुभम् पिलनिया , आसर्फ़ी अस्पताल के डॉक्टर और नर्स की टीम मौजूद थी।
