नशे का सौदागर: महिला तस्कर 23 लाख रु और करोड़ों के नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार

AJ डेस्क : चतरा – नशे के कारोबारियों का चतरा पुलिस कमर तोड़ दिया है । चतरा पुलिस ने पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध ब्राउन शुगर और अफीम तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देश पर सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम कुमार खंडेलवाल (IPS) के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने बुधवार को पत्थलगड्डा के कुम्हार टोला में छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान मधु कुमारी, पति-उद्देश कुमार दांगी को मौके से गिरफ्तार किया गया। उसके घर से करीब 3.821 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 2.784 किलोग्राम अफीम, 1.019 किलोग्राम सफेद पाउडर, ब्राउन शुगर बनाने में उपयोग में किए जाने वाला कैमिकल एसिटिल क्लोराइड की 4 बोतलें, 0.130 किलोग्राम वजनी रबड़ बंडल, एक इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन, ₹23,60,700/- नकद राशि, और दो मोबाइल फोन (ओप्पो एवं वीवो) बरामद किए गए।पुछताछ के क्रम में मधु कुमारी ने इस अवैध कारोबार में रौशन दांगी, पिता अरुण कुमार दांगी, निवासी तेतरिया, थाना पत्थलगड्डा की संलिप्तता की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध पत्थलगड्डा थाना कांड संख्या 24/2025, दिनांक 12.06.2025 के तहत धारा 111(2)(b) BNS एवं NDPS Act की धारा 17(c), 18(b), 21(c), 22(c), 25, 27, 28, 29 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर कार्रवाई तेज कर दी गई है। लगातार छापेमारी और जांच की जा रही है।इस छापामारी दल में शुभम कुमार खंडेलवाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमरिया , संदीप सुमन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, चतरा , अमिता लकड़ा, महिला पुलिस उपाधीक्षक, चतरा , राकेश कुमार, थाना प्रभारी, पत्थलगड्डा , पत्थलगड्डा थाना सशस्त्र बल एवं महिला गृह रक्षक बल शामिल थे । पुलिस अधीक्षक ने छापामारी दल को सराहना की है और कहा है कि नशा कारोबार के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »