भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में रंगदारी के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग,मची भगदड़
AJ डेस्क : रामगढ़ जिले का पतरातु अंचल गैंगस्टर और खूनी वर्चस्व को लेकर पूरे जिले ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड में विख्यात है और पतरातू अंचल में पतरातू ,भुरकुंडा ,भदानीनगर थाना क्षेत्र हो लगातार आपराधिक संगठन गिरोह के द्वारा लेवी को लेकर गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया जाता है और इसी कड़ी में भदानी नगर ओपी के सामने बने भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में दिनदहाड़े अपराधियों ने दुस्साहस को अंजाम दिया है रेलवे साइडिंग के संचालक भोला यादव पर जान मारने की नीयत से अंधाधुन फायरिंग की है हालांकि इस फायरिंग की घटना में भोला यादव बाल बाल बच गए हैं फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधिक बाइक पर आराम से भदानीनगर थाना के सामने से फरार हो गए और पूरे वारदात की जानकारी भदानीनगर पुलिस को नहीं मिली साइडिंग संचालक भोला यादव द्वारा फोन कर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पतरातु एसडीपीओ, पतरातू इंस्पेक्टर पतरातू अंचल के कई थानों की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले को लेकर सीन रीक्रिएट किया गया और बरामद खोखे को नंबरिंग भी किया गया है साथ ही साथ साइडिंग में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है हालांकि सीसीटीवी वीडियो मैं आस-पास तौर पर दिख रहा है की बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और बाहर बैठे साइडिंग संचालक और कर्मियों पर अंधाधुंध ताबड़तोड़ फायरिंग कर दे जिससे वे लोग आनन-फानन में इधर-उधर भागने लगे थोड़ी देर के लिए वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया था लेकिन जब तक यह संभाल पाते तब तक अपराधी बाइक पर बैठकर फरार हो गए ।
