बारिश का कहर : झारखंड में चार की मौत,महाराष्ट्र का हाल – बेहाल
AJ desk : राजस्थान में बारिश के बावजूद गर्मी का प्रकोप जारी है और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बृहस्पतिवार पिछले 20 साल में जून का सबसे गर्म दिन रहा। झारखंड में दो दिनों से मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। नदियां उफान पर हैं और हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता है।
दक्षिण पश्चिम मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही पिछले दो दिनों में यह मध्य, पश्चिम और पूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्सों में पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के अगले दो से तीन दिनों में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्से में पहुंचने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा है कि 20 से 25 जून के बीच हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख सहित पूरे उत्तर भारत में बारिश हो सकती है। वहीं, राजस्थान और श्रीनगर में गर्मी से लोग अब भी बेहाल हैं। झारखंड में भारी बारिश से चार लोगों की मौत हो गई और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है।
राजस्थान में बारिश के बावजूद गर्मी का प्रकोप जारी है और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बृहस्पतिवार पिछले 20 साल में जून का सबसे गर्म दिन रहा। झारखंड में दो दिनों से मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। नदियां उफान पर हैं और हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता है।
