नेहरू कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुआ 11 वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
AJ desk : 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला आयुष समिति ने कोयला नगर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान वहाँ मौजूद सभी लोगों ने अर्ध चन्द्रासन, भुजंग आसन,पद्मासन, वज्रासन, सिद्धासन, मत्स्यासन, वक्रासन, गोमुखासन, पश्चिमोत्तनासन, ब्राह्म मुद्रा, उष्ट्रासन, सहित कई अन्य आसान किए।इस अवसर पर माननीय सांसद धनबाद श्री ढुलू महतो ने कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय पद्धति है। जिसमें शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाया जाता है। योग के माध्यम से शरीर, मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता है। वहीं माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा ने कहा कि योग के द्वारा सिर्फ बीमारियों का उपचार नहीं किया जाता है, परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है। योग हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाकर जीवन में नई-ऊर्जा का संचार करता है। कार्यक्रम से पूर्व सभी ने माननीय प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन देखा। वहीं कार्यक्रम के समापन के बाद “एक पेड़ मां के नाम” के तहत माननीय सांसद, माननीय विधायक सहित अन्य गणमान्य लोगों ने नेहरु कॉम्प्लेक्स में पौधा रोपण किया।
