धनबाद पुलिस ने किया मॉक ड्रिल,मुहर्रम के जुलूसों पर ड्रोन से होगी निगरानी

AJ डेस्क: मुहर्रम के अवसर पर धनबाद पुलिस द्वारा जिले में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न इलाकों में पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा सभी जुलूस पर ड्रोन के जरिये निगरानी के निर्देश भी दिए गए हैँ।गुरुवार को पुलिस केंद्र में दंगा रोधी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य पुलिस बल को किसी भी संभावित गड़बड़ी के लिए तैयार करना था, जिसमें पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री रित्विक श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व जवानों ने भाग लिया।अभ्यास की शुरुआत दंगा जैसी स्थितियों के प्रबंधन में अपनाए जाने वाले उद्देश्यों और रणनीतियों पर विस्तृत जानकारी के साथ हुई। जवानों ने भीड़ नियंत्रण की विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया, जिनमें पानी की बौछारें, आंसू गैस और लाठीचार्ज का प्रयोग शामिल था।

इस अभ्यास में नागरिकों को सुरक्षित निकालने, बैरिकेड्स लगाने तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों को शीघ्र भेजने जैसे परिदृश्य भी शामिल थे।

अभ्यास के दौरान मौजूद सिटी एसपी श्री रित्विक श्रीवास्तव ने कहा कि मुहर्रम जैसे महत्वपूर्ण अवसर के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह के अभ्यासों के महत्व पर बल दिया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि पुलिस का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि मुहर्रम जुलूस बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। मॉक ड्रिल किसी भी स्थिति से कुशलतापूर्वक निपटने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमारी तैयारी का एक हिस्सा है।उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों के बीच समन्वय बहुत महत्वपूर्ण है। आज के अभ्यास के जरिये पुलिस जवानों ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हमारी तत्परता और हमारे बलों के निर्बाध एकीकरण को प्रदर्शित किया है।धनबाद पुलिस जनता से अपील करती है कि किसी भी तरह के अफवाह पर बिल्कुल ध्यान न दें साथ ही कोई भी भ्रामक सूचना की जानकारी अथवा मदद के लिए नजदीकी पुलिस थाना के अलावा डायल 112 या फिर पुलिस कंट्रोल रूम को 03262311217 / 9262998499 / 8210840901 पर सूचना साझा कर सकते हैँ।सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »