केंद्र सरकार के चार लेबर कोड के खिलाफ हड़ताल,धनबाद में भी असर
AJ डेस्क: केंद्र सरकार द्वारा चार लेबर कोड लागू करने,बीमा बैंकिंग सेक्टर में 100% एफडीआई लाने,निजीकरण ,आउटसोर्सिंग बहाली को बढ़ावा देने के खिलाफ आज फेश व्यापी हड़ताल किया गया है।हड़ताल का समर्थन सभी ट्रेड यूनियन, बैंकिंग बीमा कर्मी ने किया है।वही भारतीय मजदूर संघ ने हड़ताल से खुद को अलग रखा है।
धनबाद में बन्दी का असर बैंकिंग बीमा,माइनिंग में देखा गया है।
कतरास एलआईसी, यूनियन बैंक कर्मी कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर हड़ताल का समर्थन किया है।सरकार से एफडीआई वापस लेने,आउटसोर्सिंग को बढ़ावा नही देने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया है।
