इस्कॉन कुसुम विहार में मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
AJ डेस्क : इस्कॉन धनबाद कुसुम विहार के द्वारा आश्रम में श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया।
इस्कॉन कुसुम विहार प्रबंधक सुंदर गोविंद प्रभु ने भक्तों को जीवन में गुरु के महत्व के बारे में बताया।
सुंदर गोविंद प्रभु के द्वारा श्रील प्रभुपाद, जयपताका स्वामी एवं अन्य गुरु जनों की महिमा का वर्णन किया गया एवं सुंदर प्रभुजी ने भक्तों से श्रील प्रभुपाद के बताए गए भक्ति मार्ग पर चलने का निवेदन किया।
कथा के पश्चात भगवान को महा भोग लगाया गया एवं आरती कीर्तन के साथ गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। इस्कॉन कुसुम विहार के द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव में आए भक्तों के मध्य प्रसाद वितरण किया गया।
गुरु पूर्णिमा महोत्सव में सभी दीक्षित भक्त, आश्रम से जुड़े नए भक्त एवं कुसुम विहार इस्कॉन के सेवकों ने शिक्षा गुरु सुंदर गोविंद प्रभु से भक्ति मार्ग में चलने एवं समाज में धर्म के प्रचार प्रसार को बढ़ाने के लिए वचन दिया ।
