देवघर में कावरियों से भरी बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत,5 की मौत
AJ डेस्क: सावन के पवित्र महीने में देवों के देव महादेव की नगरी कहे जाने वाली झारखंड के देवघर जिला में मंगवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें अब तक 5 कांवरियों की मौत हुई है , जबकि इस दर्दनाक घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।देवघर में हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक। बाबा नगरी देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करने के उपरांत कांवरियों से भरी बस दुमका जिला में स्थित बासुकीनाथ मंदिर जलाभिषेक करने के लिए जा रही थी इसी दरमियान कांवरियों से भरी बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया में एक एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही पांच कांवरियों की मौत हो गई. जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।देवघर जिला में हुई भीषण हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया तत्काल राहत और बचाव कार्य करने के लिए, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है घायलों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों से निकाल कर बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कांवरियों से भरी बस में बिहार के बेतिया और गयाजी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
