बाघमारा: अनल ज्योति के अभियान पर “केशलगढ़ हादसा” ने लगाया मुहर

AJ डेस्क: बाघमारा पुलिस अनुमंडल में काला हीरा का अवैध कारोबार चरम पर है।बाघमारा कोयलांचल धनबाद में टॉप पोजिशन पर है। अनल ज्योति काला हीरा के काले खेल पर एपिसोड चला रहा था कि इसी बीच बाघमारा के केशलगढ़ में अवैध खनन के दौरान हादसा होने की खबर जंगल में आग की तरह फैल जाती है और शुरू होता है आरोप और दौरा का दौर।सूत्र बताते हैं कि कुशलगढ़ खान हादसा के बाद उठे राजनीतिक तूफान के मद्देनजर अभी अवैध कारोबारियों को बोरिया बिस्तर समेट लेने को कहा गया है।” वैट एंड वॉच”।तूफान थम जाए तो फिर अवैध कारोबार गुलजार होगा।केशलगढ़ खान हादसा के बाद अलग अलग नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी।हादसा में कम से कम नौ लोगों की जान जाने का दावा किया जाने लगा।अलग अलग एजेंसियों से जांच कराने की मांग उठने लगी।घटना स्थल पर नेताओं का दौरा भी शुरू हो गया।क्षेत्र के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और जमशेदपुर के विधायक सरयू राय घटना के खिलाफ मुखर नजर आए।बाघमारा पुलिस अनुमंडल में काला हीरा की अवैध मंडी पूरी तरह सज गई है।जानकार कहते हैं कि तेतुलमारी और कतरास के दो तीन स्पॉट भविष्य में केशलगढ़ हादसा को दोहरा सकते हैं।इसकी संभावना बनी हुई है।कोयलांचल धनबाद के इस काले कारोबार का इतिहास का पन्ना उलट कर देखा जाए तो अभी धंधा के लिए “ऑफ सीजन” है।ऑफ सीजन में ही दस दिनों के भीतर निरसा के राजपुरा और बाघमारा के केशलगढ़ में खान हादसा घट चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »