बाघ+ मारा: काला हीरा के गोरखधंधे में जिला टॉपर
AJ डेस्क: बाघमारा। बाघ तो नहीं मारा लेकिन काला हीरा के गोरखधंधे में जिला के अन्य क्षेत्र को पछाड़ जिला टॉपर बना हुआ है।झमाझम बारिश का भी कोई खास असर नहीं पड़ रहा गोरखधंधे बाजों पर।कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाकर दोनों हाथ काला हीरा लूट रहे हैं।सुरक्षा तंत्र की चुप्पी रहस्यमय बनी हुई है।बाघमारा अनुमंडल क्षेत्र के लगभग सभी हिस्से में चौबीसों घंटे काला हीरा की लूट मची हुई है।दर्जनों घाघ कोयला तस्कर इस गोरखधंधे में लिप्त हैं।इन्हें कानून व्यवस्था की रति भर भी चिंता नहीं है।दिन हो या रात इनका धंधा परवान पर है।इस गोरखधंधे में कुछ खास बड़े बड़े दिग्गज कारोबारी भी कूद गए हैं।इन्होंने इलाका का इलाका का ठेका ले रखा है।इनके इलाके में किसी दूसरे की पैठ सम्भव नहीं है। काला हीरा के काला धंधेबाजों की राजधानी से जिला तक मजबूत पकड़,पैठ होने की बात कही जाती है।यह लोग पहुंच,धन,जन बल से मजबूत होते हैं।इनका नेटवर्क सॉलिड होता है,तभी 24×7 इनका लूट का धंधा चरम पर है।
