बाघमारा अनुमंडल में सज गई अवैध कोयला की मंडी,कुकुरमुत्ते की तरह खुल गई हैं अवैध स्पॉट

AJ डेस्क: धनबाद कोयलांचल के बाघमारा पुलिस अनुमंडल में ऑफ सीजन ( बरसात का मौसम) में कुकुरमुत्ते की तरह अवैध खनन स्पॉट खुल चुके हैं।बाघमारा पुलिस अनुमंडल जिला का रिकॉर्ड तोड़े हुए है।

 

कहते हैं बरसात के मौसम में कोयला कारोबारी मायूस रहते हैं।कोयला मंडी में मंदी छाया रहता है लेकिन इसके विपरीत अवैध कोयला जगत के घाघ खिलाड़ी इस बरसात के मौसम में भी अवैध कोयला मंडी को गुलजार किए हुए हैं।बाघमारा के तेतुलमारी में टुडू और महतो की जोड़ी पप्पू सिंह के नाम से जोरदार बैटिंग कर रहे हैं।चौका,छक्का की बरसात किए हुए हैं।तेतुलमारी से बाघमारा तक डंके की चोट पर अवैध कोयले का कारोबार चल रहा है।विशिष्ट,विक्की,रौनक,नकुल और एक दिग्गज नेता के शागिर्द,बड़े व्यवसाई बाबा के चेला चपाती इस गोरखधंधे में लगे हुए हैं।बीसीसीएल प्रबंधन और CISF वाले किसी हादसा का इंतजार करते हैं।अवैध खनन के दौरान हादसा होने के बाद सभी एजेंसियां रेस हो जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »