नक्सली तांडव: भाकपा माओवादी ने दो वाहन फूंक दिया

AJ डेस्क: चतरा लंबे समय की खामोशी के बाद भाकपा माओवादियों ने एक बार फिर अपनी हिंसक उपस्थिति दर्ज कराई है। बुधवार की देर रात लावालौंग थाना क्षेत्र के लेंबोडीह विशनपुर गांव में आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद नक्सलियों ने धावा बोलकर दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार नक्सलियों का मुख्य निशाना गांव के ही संतन गंझू थे। नक्सली रात के अंधेरे में पहुंचे और संतन को घर में ढूँढा। लेकिन जब वह घर पर नहीं मिला, तो उसके घर के बाहर खड़े एक सवारी वाहन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। यही नहीं, नक्सलियों ने संतन गंझू और एक अन्य ग्रामीण के घर पर ताला जड़कर तांडव को और भयावह बना दिया।आगजनी की इस वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है। ग्रामीणों के अनुसार जलते हुए वाहनों से निकली लपटें पूरे गांव में भय का संदेश दे रही थीं। सूत्रों की मानें तो संतन गंझू को निशाना बनाने के पीछे की असली वजह पुलिस से उसका सहयोग था। बताया जाता है कि हाल ही में पोस्ता (अफीम) की अवैध खेती को नष्ट करने की कार्रवाई में संतन ने पुलिस को मदद दी थी और अपना ट्रैक्टर मुहैया कराया था।उस कार्रवाई के दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत कई लोग जेल भी भेजे गए थे। इन्हीं में से एक आरोपी युवक हाल ही में जेल से छूटा और उसने नक्सलियों के साथ मिलकर बदले की इस वारदात को अंजाम दिया।ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना से स्पष्ट है कि नक्सली अब भी क्षेत्र में सक्रिय हैं और मौका मिलते ही लोगों में खौफ फैलाने के लिए हिंसक गतिविधियां कर रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि इस वारदात को भाकपा माओवादी के टॉप कमांडर मनोहर गंझू के दस्ते ने अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »