वृद्ध दंपति को पहले लाठी डंडे से पीटा फिर धारदार हथियार से हत्या कर डाली
AJ डेस्क: दुमका के चोरकट्टा गांव मे अज्ञात अपराधियों ने एक वृद्ध दम्पति की हत्या कर दीं है. हत्या पहले लाठी डंडे से पीटा gaya फिर उसे किसी धार दार हथ्यार से गला काट दिया गया है। मृतक का नाम नवगोपाल साहां उर्फ़ मथुरा साहा और उसकी वृद्ध पत्नी बिलु साहा जिसकी उम्र तक़रीबन, क्रमशः 65 और 60 वर्ष है। दोनों घर मे अकेली थी। पुलिस सूचना पाकर गांव पहुंची और छानबीन मे जुट गई है. बताया जाता है कि सोमवार को पुत्र सहित पूरा परिवार मानसा पूजा मनाने के लिये गोड्डा गये हुये थे. बुधवार की देर शाम गोड्डा से वापस दुमका स्थित अपने घर लौटने के क्रम मे देखा कि घर का दरवाजा बंद है. पीछे का दरवाजा इस्तेमाल कर जब दरवाजा खोला तों दंग रह गये. माता पिता की शव खून से लथ पथ पड़ा था। दोनों दम्पति की हत्या मंगलवार की गई हो। पुत्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस सभी पहलुओं की जाँच कर रही है।
