मा.यु.म. गोविंदपुर द्वारा किया गया महा प्रसाद वितरण
AJ डेस्क: मारवाड़ी युवा मंच गोविंदपुर शाखा द्वारा टुंडी रोड गोविन्दपुर केशरी नंदन हनुमान मंदिर पर भव्य महा प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों ने भारी संख्या में भाग लिया। इस भंडारे में 2500+ से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और कार्यक्रम को सफल बनाया।इस पुण्य अवसर पर मंच के सदस्यों ने सेवा भाव से कार्य किया और समर्पण के साथ व्यवस्था संभाली। आयोजन का उद्देश्य समाज में भाईचारा, सेवा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना था।मौके पर गोविंदपुर शाखा के अध्यक्ष शैलेश बंसल, सचिव आशीष मित्तल ,कोषाध्यच गोपाल अग्रवाल ,प्रांतीय उपाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, विवेक लोधा,मोहित तायल,प्रथमेश तायाल,राघव तायाल ,पवन अग्रवाल एवं अन्य मौजूद थे।
स्थानीय लोगों ने मंच के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में ऐसे और भी आयोजन करने की मांग की।
