नीरज हत्या कांड: संजीव सहित सभी आरोपी बरी
AJ डेस्क:नीरज हत्याकांड के सभी दस आरोपी को आज धनबाद व्यवहार न्यायालय के MP MLA कोर्ट ने बरी कर दिया।कांग्रेसी नेता सह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या21 मार्च 2017 को धनबाद के स्टील गेट में हुई थी।नीरज के चचेरे भाई ,भाजपा विधायक संजीव सिंह सहित ग्यारह लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।इसमें से सात जमानत पर थे।तीन जेल में थे।एक की हत्या जेल में हो गई थी।लगभग साढ़े आठ साल के बाद आज MP MLA कोर्ट ने सभी आरोपी को बरी कर दिया।
