अवैध खनन चरम पर : निरसा में चाल गिरने से एक की मौत,एक दुकान हुआ जमींदोज

AJ डेस्क: धनबाद जिला में जमकर हो रही कोयले के अवैध उत्खनन के कारण भू-धसान और चाल धसने की घटना आमबात होती जा रही है। वहीं, इन घटनाओं में न सिर्फ लोगों के घरबार छीन रहे हैं, बल्कि इंसान अपनी जान भी गवा रहें हैं। ताजा मामला निरसा का है। जहां रविवार को मुगमा स्टेशन रोड स्थित इंदिरा नगर में तेज आवाज के साथ जमीन फट गई। जिसकी चपेट में आकर एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गया है।

 

बताया जा रहा है कि मनीष नामक एक युवक अपना और अपने परिवार के जीवन यापन के लिए यहाँ चाट-पकौड़े की दुकान चलाया करता था। बीती रात वो दुकान बंद कर सोने अपने घर चला गया था, लेकिन जब सुबह पहुंचा तो उसकी पूरी दुकान जमीन में समा चुकी थी। गनीमत रही कि उस वक्त दुकान में कोई नही था। वरना बड़ी घटना घट सकती थी। बताया जा रहा है दुकान के ठीक पीछे ही कोयले का अवैध उत्खनन का कार्य चल रहा था। जिससे आसपास की जमीन खोखली हो गई थी। यही कारण रही कि अचानक आज यहां जमीन फट गई।बता दें कि बीते शनिवार यानी कल ही मुगमा क्षेत्र के ही चापापुर में अवैध उत्खनन के दौरान चाल गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कोयले के अवैध उत्खनन के दौरान मारे गए युवक की पहचान पास के ही गोपालगंज गांव निवासी गौस्वामी के रूप में हुई, जबकि अवैध उत्खनन में घायल धीवर नामक युवक को अस्पताल में इलाजरत है।वहीं, इस संबंध में निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने बताया कि इसमें कोई दो राय नही है कि धनबाद में अवैध उत्खनन चल रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे धनबाद में बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध उत्खनन चल रहा है और इसमे काफी संख्या में लोगों की जाने भी जा रही है। ऐसे में सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »