स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश लेकर बच्चों ने निकाली साइकिल रैली
AJ डेस्क: मा यु म गोविंदपुर के द्वारा CycloThon cum Walkathon* का आयोजन किया। जिसमें स्वास्थ्य जागरूकता का एक शक्तिशाली संदेश दिया गया और सुबह की सैर तथा नियमित व्यायाम की वकालत की गई। गोविंदपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्साही भागीदारी देखने को मिली और इसका उद्देश्य निवासियों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
रैली आज रविवार की सुबह 6:30 बजे अग्रेशन भवन गोविन्दपुर से शुरू हुई और बाज़ार होते हुए दुर्गा मंदिर छट तालाब तक गई ,कई बच्चों सहित प्रतिभागियों ने फिटनेस और कल्याण का संदेश फैलाते हुए शहर भर में साइकिल चलाई। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों को उनके सक्रिय जुड़ाव को प्रोत्साहित करते हुए प्रमाण पत्र और सांत्वना पुरस्कार वितरित किए।
55 से अधिक युवाओं, बच्चों और वयस्क साइकिल चालकों ने भाग लिया,
मौके पर गोविंदपुर शाखा के अध्यक्ष शैलेश बंसल, सचिव आशीष मित्तल ,कोषाध्यच गोपाल अग्रवाल ,प्रांतीय उपाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, प्रांतीय सहायक मंत्री स्नेहा अग्रवाल ,पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, उन्नति अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विवेक लोधा,शुभम् पिलनिया, प्रीति बंसल ,विशाल मित्तल , कौशिल अग्रवाल , रितेश अग्रवाल एवं अन्य मौजूद थे।
