चुनावी विगुल के साथ खेला शुरू,दानापुर से जन सुराज का प्रत्याशी गायब
AJ डेस्क: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां विधानसभा चुनाव में दानापुर सीट के लिए चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी के गायब होने की खबर है। बताया जा रहा है कि दानापुर से जन सुराज का प्रत्याशी नामांकन के पूर्व पूजा करने गए थे और उसके बाद से वह गायब है।बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ने उतरी प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की तरफ से यह जानकारी दी गई कि शुक्रवार की सुबह दानापुर से जन सुराज की टिकट पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे अखिलेश कुमार अचानक गायब हो गए । पार्टी के द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि अखिलेश कुमार नामांकन करने से पहले स्थानीय एक मंदिर में अपने समर्थकों के साथ पूजा करने गए हुए थे। पूजा करने के बाद से ही वह गायब हो गए और पूजा पाठ कर मंदिर निकले अखिलेश गायब हो गए हालांकि इस दौरान उनकी खोजबीन भी की गई लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।इधर पार्टी सूत्रों का कहना है कि अखिलेश कुमार की खोजबीन की जा रही है। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि गायब होने के बाद से ही अखिलेश कुमार का मोबाइल फोन बंद आ रहा है । पार्टी ने यह आशंका जताई है कि अखिलेश कुमार को अगवा कर लिया गया है।वही पार्टी का यह भी कहना है कि पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी ली जा रही है। गायब हुए प्रत्याशी के संबंधियों और परिवार के लोगो से संपर्क भी किया जा रहा है। पार्टी के लोग उनके घर भी जा रहे हैं। जल्द ही इस संबंध में कानून की भी मदद ली जाएगी।गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं। पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन करने का अंतिम दिन शुक्रवार है।बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जन सुराज ने व्यापक पैमाने पर तैयारी भी की है। पहली बार में ही जन सुराज राज्य के सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारने का फैसला किया था और सूची भी जारी की थी।
