खुलासा : डाक पार्सल वाहन से शराब की तस्करी,दो गिरफ्तार
AJ डेस्क: धनबाद(निरसा): बीती रात निरसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुगमा के पास से एक डाक पार्सल पिकअप वैन (BR01GP-4031) से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने दो लोगों को भी हिरासत में लिया है। यह जानकारी मंगलवार को निरसा थाना परिसर में आयोजित एक प्रेसवार्ता में निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने दी।
एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल की ओर से आ रहे एक सफेद रंग के पिकअप वैन में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा के समीप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। हालांकि, पुलिस को देखते ही वाहन चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर वाहन को रोक लिया।वाहन की तलाशी लेने पर उसमें “Haywards 5000 PREMIUM STRONG CANE BEER 500 ml” लिखे हुए कुल 175 कार्टून शराब पाए गए। यह शराब मुख्य रूप से जीटी रोड के रास्ते चौपारण, गया होते हुए पटना बिहार ले जाई जा रही थी।
इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
