वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मचने से दस श्रद्धालुओं की मौत
AJ डेस्क:आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशी बुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एकादशी पर भगदड़ मच गई। हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं। पीएम मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया और मुआवजे का एलान किया है।
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में दस श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार के पास अचानक भीड़ का दबाव बढ़ गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। हादसे के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई।
PM मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की सहायता
