डर्टी राजनीति: महबूबा मुफ्ती जी 35 A पर यह क्या बोल गयीं ?

AJ डेस्क: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने आर्टिकल 35A को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 35A को हटाकर आग से खेलने की कोशिश ना करें वर्ना आप वो देखेंगे जो आपने 1947 से आज तक कभी नहीं देखा होगा। उन्होंने कहा कि अगर आर्टिकल 35A से छेड़छाड़ की गई तो उन्हें भी नहीं पता कि कश्मीर की जनता तिरंगा छोड़कर किस रंग का झंडा पकड़ लेगी। हम बता दें कि आर्टिकल 35A को हटाने की पिछले लंबे समय से मांग हो रही है।
क्या है आर्टिकल 35A?-
अनुच्छेद 35A जम्मू-कश्मीर की विधानसभा को राज्य के स्थायी नागरिक की परिभाषा तय करने का अधिकार देता है। राज्य में 14 मई 1954 को इसे लागू किया गया था। यह अनुच्छेद संविधान में मूल रूप में नहीं था। प्रदेश के स्थायी नागरिक को कुछ विशेष अधिकार होते हैं। गौरतलब है कि धारा 35 ए के तहत जम्मू-कश्मीर में वहां के मूल निवासियों के अलावा देश के किसी दूसरे हिस्से का नागरिक कोई संपत्ति नहीं खरीद सकता है। इससे वह वहां का नागरिक भी नहीं बन सकता है।
PDP leader Mehbooba Mufti: Don't play with fire; don't fiddle with Article-35A, else you will see what you haven't seen since 1947, if it's attacked then I don't know which flag people of J&K will be forced to pick up instead of the tricolour. pic.twitter.com/8we431nID5
— ANI (@ANI) February 25, 2019
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!