“पायलट प्रोजेक्ट हो गया, प्रैक्टिस हो गया, अब रियल करना है” -नरेंद्र मोदी

AJ डेस्क: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले वैज्ञानिकों को ‘शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार’ प्रदान करने पहुंचे। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा, “आप लेबोरेटरी में जिंदगी गुजारने वाले लोग हैं। पहले एक पायलट प्रोजेक्ट होता है। प्रोजेक्ट होने के बाद स्केल अप किया जाता है। तो अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हो गया।”

प्रधानमंत्री मोदी की इस बात का वहां मौजूद वैज्ञानिकों ने जोरदार तालियो से स्वागत किया। तालियों के बीच ही पीएम मोदी ने कहा कि पहले तो प्रैक्टिस थी अब रियल करना है।  हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने किसी का नाम नहीं लिया और न ही किसी घटना का जिक्र किया, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने ये बात पाकिस्तान के संदर्भ में कही। 

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का ये बयान पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के उस ऐलान के बाद आया है जिसमें उन्होंने शुक्रवार को भारत के विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपने की बात कही है। विंग कमांडर अभिनंदन बुधवार को मिग-21 के क्रैश होने के बाद पाकिस्तान के क्षेत्र में पहुंच गए थे, जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया। 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

  •  
    58
    Shares
  • 58
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »