शुक्रवार को अपने वतन लौट आएगा “विंग कमांडर अभिनंदन”

AJ डेस्क: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद के संयुक्त अधिवेशन में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को शुक्रवार को रिहा किया जाएगा। संसद के संयुक्त अधिवेशन में इमरान खान ने कहा कि हमारा यह कदम शांति के लिए है। हम दोनों देशों के बीच शांति की कामना करते है। बता दें कि अभिनंदन पाकिस्तानी विमान F-16 का पीछा करते हुए पीओके में पाकिस्तानी आर्मी के कब्जे में फंस गए थे।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे में फंसे भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को कल यानी कि शुक्रवार को रिहा किया जाएगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बात का ऐलान पाकिस्तानी संसद के संयुक्त अधिवेशन में की। इमरान खान ने कहा कि हम दोनों देशों के बीच शांति की कामना करते है। अपने संबोधन में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने इस बात का संकेत भी दिया कि इसे पाकिस्तान की डर नहीं समझा जाए।

उल्लेखनीय है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैंपों पर बम गिराए थे। जिसके बाद पाकिस्तान वायु सेना ने भारतीय इलाकों में छह जगहों पर बमबारी की थी। इस बीच पाकिस्तानी वायु सेना का पीछा करने निकली भारतीय विमान मिग- 21 पीओके में क्रैश हो कर गिर गया था। जिसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तानी सेना के कब्जे में बताए जा रहे हैं।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

  •  
    161
    Shares
  • 161
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »