J&K: आर्टिकल 370 में बदलाव को केंद्र की हरी झंडी, आरक्षण में भी संशोधन होगा

AJ डेस्क: सरकार ने एससी एसटी को आरक्षण का लाभ देने के लिए आर्टिकल 370 में बदलाव को हरी झंडी दे दी है जो राज्य को स्पेशल स्टेटस देता है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया। उन्होंने आगे कहा कि यह संविधान संविधान (103वां संशोधन), अधिनियम 2019 और संविधान (77वां संशोधन) अधिनियम, 1995 के जरिए जम्मू कश्मीर में इसे लागू करने में सहायक होगा।

अरुण जेटली ने कहा कि जम्मू कश्मीर पर लागू आर्टिकल 370 के उपबंध(1) के तहत संविधान संसोधन आदेश 2019 जारी करने के जरिए होगा। राष्ट्रपति इस अध्यादेश को जारी करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्रीमंडल ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन अध्यादेश 2019 को भी मंजूरी दे दी है। इसके अनुसार, जम्मू कश्मीर आरक्षण अधिनियम 2004 में संशोधन की बात कही गई है। इस संशोधन के जरिए वे लोग भी आरक्षण का लाभ उठा सकेंगे जो वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास रहते हैं।

इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट ने बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर को खुद की इच्छा से लिंक कराने के लिए अध्यादेश पारित किया गया है। कानून मंत्री रवि शंकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लोग अपने बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर को अपनी इच्छा से आधार लिंक करा सकते हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने फरमान जारी करते हउए मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना वैध करार नहीं देते हुए, इसे हटाने की मांग की थी।

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

  •  
    130
    Shares
  • 130
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »