आतंकी की ओर से सफाई दे रहे पाक के विदेश मंत्री

AJ डेस्क: जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में है और ‘बीमार’ है, यह मानने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनकी सरकार आतंकी संगठन से संपर्क में है। शुक्रवार को एक इंटरव्यू में कुरैशी ने कहा था कि जैश से बात की गई है और उन्होंने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। जबकि पुलवामा अटैक के बाद जैश-ए-मोहम्मद ने ही इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे।

 

 

भारत-पाक तनाव पर कुरैशी ने कहा, पाकिस्तान शांति, स्थिरता चाहता है। हम आगे की ओर देख रहे हैं। कई मुद्दे हैं, लेकिन हम उन्हें सुलझाना चाहते हैं। लेकिन इन मुद्दों को हम कैसे सुलझाएंगे? एक-दूसरे पर मिसाइल दागकर। नहीं! बल्कि एक-दूसरे से बात करके। सबूत साझा करके। जब कुरैशी से पूछा गया कि यह सब पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद शुरू हुआ, जिसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी तो कुरैशी ने कहा कि इस पर भ्रम है। उन्होंने कहा, ”उन्होंने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस पर भ्रम है।” जब उनसे विस्तार में बताने को कहा गया तो उन्होंने कहा, ”भ्रम यह है कि जब जैश नेतृत्व से बात की गई तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया। यही भ्रम है।”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

  •  
    33
    Shares
  • 33
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »