बड़बोला पन: राजद सुप्रीमो लालू ने कहा- पान खाने गुमटी पर रुकता हूँ तो इतनी भीड़ जमा हो जाती है

AJ डेस्क: पटना स्थित गांधी मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्प रैली पर राजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम पान खाने अगर गुमटी पर गाड़ी रोक देते हैं तो इतनी भीड़ इकट्ठा हो जाती है।

 

 

आरजेडी सुप्रीमो ने साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी, नीतीश और पासवान जी ने महीनों जोर लगा कर, सरकारी तंत्र का उपयोग कर, गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है, जितनी हम पान खाने के लिए अगर गुमटी पर गाड़ी रोक देते है तो इकट्ठा हो जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘जाओ रे मर्दों, और जतन करो, कैमरा थोड़ा और ज़ूम करवाओ।’

 

 

दूसरे ट्वीट में लालू यादव ने लिखा, ‘बिहार में संभावित हार की घबहराहट से आत्मविश्वास इतना हिला हुआ है कि अब हिंदी भी ‘स्पीच टेलीप्रॉम्‍प्‍टर में देखकर बोलना पड़ रहा है।’ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम पर हमला करते हुए कहा है कि बिहार में शहीदों की चिताएं भी ठंडी भी नहीं हुई और पीएम अपनी निम्नस्तरीय राजनीति को चमकाने बिहार की महान धरती पर आ गए हैं।

 

 

बता दें कि इस रैली में नरेंद्र मोदी के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान समेत एनडीए के सभी बड़े चेहरे मौजूद रहेंगे। 10 साल बाद ऐसा मौका आया है जब पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार किसी चुनावी सभा में एक साथ नज़र आएंगे। आखिरी बार नीतीश कुमार ने 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान लुधियाना में एनडीए की रैली में हिस्सा लिया था।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें!

  •  
    106
    Shares
  • 106
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »